छात्र राजद के डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तिलक राय थाना ओपी क्षेत्र के नियाजीपुर बांध के पास वारदात को अंजाम दिया गया। दाह संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौटने के दौरान गोली मार दी गई।
छात्र राजद के नेता की हत्या पर तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि 'तथाकथित सुशासन ने हमारे पार्टी के एक और मजबूत सिपाही को निगल लिया। बक्सर जिला छात्र राजद डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव जी को नियाजीपुर कोईलवर तटबंध पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। काफी मशक्कत के बाद सेमरी थाना ने FIR लिया है, निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।'
हत्या के बाद शव को लेकर आक्रोशित लोगों ने डुमराव ब्लॉक के पास मेन रोड को करीब आधे घंटे तक जाम किया। जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केके सिंह ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दीपक मूल रूप से सिमरी प्रखंड के सिंघनपुरा गांव के निवासी थे, फिलहाल डुमरांव के चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहते थे।
0 Comments